बाहरा विश्वविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट ने छात्र सशक्तिकरण हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर किए हस्ताक्षर

कंडाघाट, सोलन—19 मार्च 2025
शैक्षणिक सहयोग और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बाहरा विश्वविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और करियर विकास के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में आयोजित इस हस्ताक्षर समारोह का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है, जिससे छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स, संवाद कौशल और व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस साझेदारी के तहत, राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के छात्रों को विशेषज्ञ व्याख्यान, कार्यशालाएं और करियर परामर्श सत्रों का लाभ मिलेगा। साथ ही, उन्हें बाहरा विश्वविद्यालय के परिसर का दौरा करने का अवसर भी मिलेगा, जहां वे आधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन कर सकेंगे और अनुभवी शिक्षकों के साथ संवाद कर सकेंगे।
इस अवसर पर, बाहरा विश्वविद्यालय के प्रवेश और विपणन निदेशक, श्री अनुराग अवस्थी ने कहा,
“यह समझौता छात्रों को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और आत्मविश्वास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाहरा विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग से जुड़े अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
वहीं, राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के प्राचार्य, प्रो. मदन मनकोटिया ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,
“बाहरा विश्वविद्यालय के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों के लिए नए अवसर खोलेगी, जिससे उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण और करियर विकास कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। यह समझौता उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
बाहरा विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार प्रमुख ने भी इस समझौते की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग प्रशिक्षण सत्रों, उद्योग सहभागिता और व्यावहारिक शिक्षा पर केंद्रित रहेगा, जिससे छात्र आधुनिक रोजगार बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को बेहतर ढंग से तैयार कर सकें।
दोनों संस्थानों ने इस सहयोग को सफलतापूर्वक लागू करने और छात्रों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।
Recent Posts
- Bahra University Celebrates Lohri with Traditional Fervor and Campus Harmony Waknaghat, Solan:
- बाहरा विश्वविद्यालय में मनाया लोहड़ी पर्व. वाकनाघाट, सोलन:
- अलग-अलग रोगों के उपचार में फिजियोथैरेपी कारगर : शांडिल
- बाहरा विश्वविद्यालय में “वैकल्पिक विवाद समाधान, पॉक्सो, नशा मुक्ति और साइबर अपराध : चुनौतियाँ एवं समाधान” विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
- Bahara University emerged victorious in the moot court competition.