सोलन। मिशन हिम्मत के तहत राहत सामग्री से भरे कारवां को रयात बाहरा ग्रुप के वाइस चेयरमैन साहिल बाहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिशन हिम्मत की टीम में शामिल छात्रों और अधिकारियों ने कुल्लू जिले के सैंज क्षेत्र का दौरा किया। राहत कार्य के दौरान टीम ने प्रभावित परिवारों को 200 से अधिक राहत किट वितरित की । संवाद